Braking News: #BTC (#बीटीसी) मार्कशीट व #UPTET 2018 प्रमाणपत्र सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण सूचना आई |
आज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश प्रताप सिंह के सुझाव पर लीगल टीम के सदस्य अभिषेक प्रताप सिंह जी ने पीएनपी प्रयागराज सचिव अनिलभूषणचतुर्वेदी जी से वार्ता की और उनसे दोनों प्रकरण में आग्रह किया कि शीघ्र बीटीसी बैच 2015 के दोनों सेमेस्टर के अंकपत्र और टेट प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं ।
👉 बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर बैक परीक्षाओं के सम्बंध में बोर्ड परीक्षाओं के सम्पन्न होने के बाद सचिव जी ने क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया है ।