श्रम सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाते हुए श्रम मंत्रालय अगले सप्ताह वेतन संहिता विधेयक के मसौदे को मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रख सकता है। एक सूत्र ने कहा कि मंत्रालय संसद के मौजूदा सत्र में इस विधेयक को पारित कराना चाहता है। यह विधेयक पारित होने के बाद कई उद्योगों में देशभर में एक समान वेतन की व्यवस्था लागू हो सकती है।पिछले महीने 16वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह विधेयक निरस्त हो गया था। मंत्रालय को अब विधेयक को संसद के किसी भी सदन में नए सिरे से पेश करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुमति की जरूरत होगी। सूत्र ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल वेतन संहिता विधेयक पर अगले महीने मंजूरी दे सकता है।
पूरे देश में एक समान वेतन देने की तैयारी
Tags
# Basic Shiksha News

About All Shiksha
Allshiksha India ki No.1 Blog pe UPTET Primary Ka Master, ShikshaMitra, Basic Shiksha News, 68500/68900 Bharti News sabse pahle Hindi me padhe.
Basic Shiksha News
Labels:
Basic Shiksha News