आंध्र प्रदेश ने AP DEIED 2nd-year परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स
सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE), आंध्र प्रदेश ने AP DEIED 2nd-year परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जाने कब होगी परीक्षा, निचे देखें परीक्षा का पूरा टाइमटेबल
कब होगी परीक्षा
AP DEIED 2nd-year परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा. 4 अक्टूबर के बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते. ऐसे में तय समय से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
AP DEIED 2nd-year Admit Card ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseap.org. पर जाएं.स्टेप 2- लेफ्ट साइड में दिखने वाला , 'DEIED' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- ‘D.El.Ed., 2nd Year Exams Hall Tickets download' पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अब मांगी गई जरूरी जानकारियां भरें.
स्टेप 5- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
यहां देखें परीक्षा का पूरा टाइमटेबल
27 सितंबर: समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा (पेपर- I)28 सितंबर: शिक्षा में लिंग और समावेशी परिप्रेक्ष्य को एकीकृत करना (पेपर- II)
30 सितंबर: स्कूल सांस्कृतिक नेतृत्व और शिक्षक विकास (पेपर- III)
1 अक्टूबर: प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 वीं) तक अंग्रेजी का पेपर (पेपर- IV)
3 अक्टूबर: प्राथमिक स्तर पर ईवीएस की कक्षा (कक्षा 3 से 5 वीं) (पेपर-वी)
4 अक्टूबर: मौलिक विषय कक्षा छठी से आठवीं (वैकल्पिक) अंग्रेजी / तेलुगु / गणित / विज्ञान / शिक्षा का शिक्षाशास्त्र
परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. परीक्षार्थी 30 मिनट पहले परीक्षा सेंटर में पहुंचे.